scorecardresearch
 

YouTube iPhone और iPad के लिए कर रहा है PiP मोड की टेस्टिंग, ऐसे काम करता है फीचर

बैंकग्राउंड प्लेबैक का फायदा केवल यूट्यूब प्रीमियम यूजर्स को ही दिया जाता है. ऐसे में ऐप का पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर केवल प्रीमियम सब्सक्राइबर्स तक ही सीमित रहेगा.

Advertisement
X
Apple Devices
Apple Devices
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बैंकग्राउंड प्लेबैक का फायदा केवल यूट्यूब प्रीमियम यूजर्स को ही दिया जाता है
  • ऐप का पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर केवल प्रीमियम सब्सक्राइबर्स तक ही सीमित रहेगा
  • PiP मोड को इन डिवाइसेज के लिए इसे iOS 14 के साथ लॉन्च किया जाएगा

YouTube ने iPhones और iPads में पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड को टेस्ट करना शुरू कर दिया है. जो इस फीचर के बारे में नहीं जानते हैं, उन्हें हम बता दें कि इसके जरिए ऐप को बंद के बावजूद वीडियो एक विंडो में चलना जारी रहता है और डिवाइस में दूसरे काम भी कर सकते हैं.

Advertisement

कुछ ट्विटर यूजर्स के मुताबिक, iOS और iPadOS के लिए यूट्यूब पिक्चर-इन-पिक्चर मोड को ऐप के लेटेस्ट वर्जन के साथ धीरे-धीरे उपलब्ध कराया जा रहा है. हालांकि, कुछ दूसरी रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ये फीचर केवल कुछ वीडियोज पर काम कर रहा है.

प्लेटफॉर्म डेवलपर Daniel Yount ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है और इस फीचर को काम करते हुए दिखाया है. हालांकि, डेवलपर ने कहा है कि ये फीचर लाइव स्ट्रीमिंग पर ही काम कर रहा था, जिसे वो उस समय देख रहे थे.

ध्यान देने वाली बात ये है कि बैंकग्राउंड प्लेबैक का फायदा केवल यूट्यूब प्रीमियम यूजर्स को ही दिया जाता है. ऐसे में ऐप का पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर केवल प्रीमियम सब्सक्राइबर्स तक ही सीमित रहेगा.

ओवरऑल तरीके से बात करें तो चूंकि ये फीचर केवल सेलेक्टिव तरीके से उपलब्ध है, ऐसे में ये कहा जा सकता है कि पिक्चर-इन-पिक्चर मोड की टेस्टिंग की जा रही है और इसे iOS 14 के साथ लॉन्च किया जाएगा. जोकि खुद अभी बीटा में है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement