scorecardresearch
 

YouTube Music का नया फीचर, सिर्फ एक क्लिक पर Offline प्ले होंगे गाने, ऐसे करता है काम

YouTube Music पर एक नया फीचर आया है, जिसके बाद सॉन्ग प्ले करना और भी आसान हो जाएगा. इस फीचर की मदद से यूजर्स ऑफलाइन गानों को सिर्फ एक क्लिक पर सुन सकते हैं. आइए जानते हैं किस तरह से यह फीचर काम करता है और क्या है इसकी खास बातें.

Advertisement
X
YouTube Music
YouTube Music
स्टोरी हाइलाइट्स
  • YouTube Music पर आया नया फीचर
  • सिर्फ एक क्लिक में सुन सकेंगे ऑफलाइन म्यूजिक
  • Android यूजर्स को मिल रहा है नया फीचर

YouTube Music ऐप पर नया फीचर जुड़ गया है, जिसकी मदद से म्यूजिक सुनना पहले से बेहतर होगा. यह फीचर Android यूजर्स के लिए जारी हुआ है. यूजर्स को डाउनलोड शॉर्टकट का ऑप्शन मिल रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स तेजी से सॉन्ग प्ले कर सकेंगे. यूजर्स मैन्युअली डाउनलोड किए गए सॉन्ग या फिर स्मार्ट डाउनलोड फीचर की मदद से जनरेट हुई प्लेलिस्ट को सिर्फ एक क्लिक में सुन सकेंगे. 

Advertisement

कैसे काम करता है फीचर?

यानी इस फीचर की मदद से यूजर्स को ऐप पर शफल्ड म्यूजिक प्ले करने का तेज तरीका मिल रहा है. YouTube Music के नए फीचर को यूजर्स ऐप के दूसरे फीचर्स की तरह होमस्क्रीन पर ड्रैग भी कर सकते हैं. यहां से वे डाउनलोड किए गानों को सिर्फ एक क्लिक में रैंडम ऑर्डर में प्ले कर सकेंगे.

इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए Android यूजर्स को YouTube Music ऐप पर लॉग टैप करना होगा, जिसके बाद यूजर्स को दो शॉर्टकट्स- Downloads और Search का ऑप्शन मिलेगा. यहां आपको Downloads ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और ऐप डाउनलोड किए गानों को प्ले करेगा.

इन यूजर्स को मिल रहा ऑप्शन 

इसमें ऑफलाइन मिक्सटेप और लाइक्स जैसी प्लेलिस्ट के गाने भी शामिल होंगे. इस फीचर्स की मदद से यूजर्स का समय बचेगा, क्योंकि उन्हें डाउनलोड किए गए सॉन्ग को प्ले करने के लिए नेविगेट नहीं करना होगा. नया फीचर YouTube Music ऐप के version 4.63 और 4.64 पर उपलब्ध है. 

Advertisement

iOS यूजर्स को नया फीचर कब तक मिलेगा, इसकी जानकारी नहीं है. इस फीचर को सर्वर-साइड अपडेट के जरिए हाल के दिनों में जारी किया गया है. बता दें कि ऐप पर पहले Offline Mixtape का ऑप्शन मिलता था, जिसे पिछले साल जुलाई में हटा लिया गया था. नया फीचर काफी हद तक Offline Mixtape जैसा ही है, जो बेहतर रूप में आया है.

Advertisement
Advertisement