scorecardresearch
 

YouTube वीडियो कितने लोगों ने Dislike किया अब नहीं दिखेगा?

YouTube ने Dislike Count को हटाने की तरफ कदम बढ़ा दिया है. फिहलाल इसकी टेस्टिंग हो रही है, लेकिन अगले कुछ हफ्तों में ये लागू किया जा सकता है.

Advertisement
X
YouTube
YouTube
स्टोरी हाइलाइट्स
  • YouTube से डिस्लाइक काउंट हटने वाला है.
  • YouTube ने कहा है Dislike Count सिर्फ क्रिएटर्स देख पाएंगे.

YouTube कंटेंट क्रिएटर्स के लिए Dislike काउंट हाइड फीचर्स पर काम कर रहा है. कंपनी ने ऐलान किया है कि क्रिएटर्स के फीडबैक पर कंपनी ऐसा करने जा रही है. 

Advertisement

YouTube के मुताबिक टार्गेटेड डिस्लाइक कैंपेन को लेकर क्रिएटर्स से फीडबैक लिया गया था. कंपनी कुछ नए डिजाइन की टेस्टिंग कर रही है जिसमें डिस्काइक काउंट नहीं दिखेगा.  

हालांकि डिस्कलाइक काउंट भले ही पब्लिक को नहीं दिखेगा, लेकिन क्रिएटर्स इसे देख सकेंगे. कंपनी ने कहा है कि अगर कोई इस छोटे एक्स्पेरिमेंट का हिस्सा है तो उसे भी ये नया डिजाइन दिखेगा. कंपनी के मुताबिक ऐसा अगले हफ्ते से होगा. 

YouTube ने एक इमेज शेयर की है. इसमें YouTube वीडियो के नीचे लाइक, डिस्लाइक, शेयर, डाउनलोड और सेव का ऑप्शन दिख रहा है. ये ऑप्शन अभी भी हैं. हालांकि नए बदलाव में लाइक काउंट देखा जा सकता है, डिस्लाइक काउंट नहीं. 

गौरतलब है कि YouTube ने 2019 में डिस्लाइक को लेकर जो समस्याएं हैं उस पर बात करनी शुरू कर दी थी. कई ऑप्शन्स पर बात की गई जिसमें से डिस्लाइक हटाना भी एक ऑप्शन था. हालांकि ऐसा नहीं हुआ है. 

Advertisement

डिस्लाइक काउंट हाइड होने से कंटेंट क्रिएटर्स पर काफी असर पड़ेगा. क्योंकि डिस्लाइक कैंपेन के तहत कई बार अच्छे कंटेंट को भी इससे दोचार होना पड़ता था. 

डिस्लाइक काउंट हाइड होना अच्छा और बुरा होनों ही है. क्योंकि YouTube पर 'कूड़ा' कंटेंट भी भारी मात्रा में है. नफरत से भरे और अशलील कंटेंट भी काफी हैं ऐसे में डिस्लाइक काउंट हटाना उनके लिए अच्छा होगा, लेकिन यहां यूजर्स के लिए ये खराब होगा. 

बहरहाल आने वाले कुछ हफ्तों में लिमिटेड यूजर्स के साथ ऐसा होगा और बाद में कंपनी डिस्लाइक काउंट को पब्लिकली हटा देगी. सिर्फ कंटेंट क्रिएटर्स ही अपने वीडियोज पर  डिस्लाइक काउंट देख सकेंगे. 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement