scorecardresearch
 

YouTube पर इस साल श्रीवल्ली से लेकर कच्चा बादाम तक की धूम, कंपनी ने जारी की टॉप-10 लिस्ट

YouTube ने साल 2022 की Top 10 लिस्ट जारी कर दी है. इसमें अलग-अलग कैटेगरी से टॉप-10 वीडियो के बारे में कंपनी ने दिखाया है. इस लिस्ट में पुष्पा श्रीवल्ली से लेकर कच्चा बादाम तक शामिल है. म्यूजकि कैटेगरी में भोजपुरी गाने को भी जगह मिली है.

Advertisement
X
YouTube ने जारी की टॉप-10 की लिस्ट
YouTube ने जारी की टॉप-10 की लिस्ट

Google ने YouTube के इस साल के सबसे पॉपुलर वीडियो की लिस्ट शेयर कर दी है. इससे लोगों को जानने में आसानी होती है कि साल 2022 में लोगों ने सबसे ज्यादा क्या देखा. कंपनी ने भारत में इस साल सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो के बारे में अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया है. ये ट्रेंड दिखाता है कि लोगों ने 60 सेकंड्स के छोटे वीडियो से लेकर 4-घंटे लंबे ई-स्पोर्ट को भी लाइव देखा. 

Advertisement

इस बार लिस्ट में टॉप 10 ट्रेंडिंग वीडियो, टॉप 10 म्यूजिक वीडियो और टॉप 10 शॉर्ट्स कैटेगरी को बांटा गया. इसके अलावा YouTube ने ब्रेकआउट क्रिएटर ऑफ 2022, ब्रेकआउट वुमेन क्रिएटर और ओवरऑल टॉप रैंक क्रिएटर ऑफ द ईयर की भी लिस्ट शेयर की. 

YouTube India के टॉप ट्रेंडिंग कंटेंट की बात करें तो इस साल Round2Hell के AgeofWater इस कैटेगरी में टॉप पर रहा. इस यूट्यूब पर 28 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. इस लिस्ट में सेकंड वीडियो Sasta Shark Tank है. इसको अपलोड किया है YouTuber Ashish Chanchlani ने. 

रिएक्शन वीडियो भी लोगों को खूब भाया

लॉन्ग फॉर्मेट में केवल स्क्रिप्टेड ही नहीं रिएक्शन वीडियो को भी काफी पसंद किया गया. CarryMinati के इंडियन फूड मैजिक वीडियो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहा. इसमें भारतीय स्ट्रीट फूड को लेकर बात की गई है. 

Advertisement

म्यूजिक और सॉन्ग कैटेगरी में पुष्पा और कच्चा बादाम का जमकर जादू चला. Srivalli– Pushpa ने म्यूजिक कैटेगरी में बाजी मारी. जबकि Arabic Kuthu- Halamithi दूसरे नंबर पर रहा. इसके बाद पुष्पा का ही Saami Saami गाने को काफी पसंद किया गया.

भोजपुरी गाने भी इस लिस्ट में शामिल

Bhuban Badyakar के कच्चा बादाम को भी काफी लोगों ने देखा. ये गाना इस कैटेगरी में चौथे नंबर पर रहा. जबकि 5वें स्थान पर भोजपुरी गाना ले ले आई कोका कोला रहा. 

टॉप क्रिएटर्स की बात करें तो Shorts Break, Akshay Nagwadiya, Gulshan Kalra, Dushyant kukreja, sagar kalra (Shorts) ने इस साल बाजी मारी. 
 

Advertisement
Advertisement