scorecardresearch
 

रेंगने की जगह चलने लगा सांप, YouTuber के इस डिवाइस से हुआ चमत्कार! वीडियो देख हो जाएंगे हैरान

YouTuber Allen Pan ने एक नई डिवाइस बनाई है. इसके जरिए वो सांप को भी पैर देने की कोशिश कर रहे हैं. रोबोटिक्स पैर के साथ सांप काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहा है. लेकिन, इस पर उसका कोई कंट्रोल नहीं है. लोग इस वीडियो की काफी तारीफ कर रहे हैं. यहां जानिए पूरी डिटेल्स.

Advertisement
X
Image: Allen Pan, YouTube
Image: Allen Pan, YouTube

एक YouTuber अभी काफी ज्यादा चर्चा में है. चर्चा में होने की वजह भी काफी अलग है. Allen Pan नाम के YouTuber ने सांप के लिए एक डिवाइस बना दी. इससे सांप रेंगने की जगह पैरों से चलने लगा. सुनने में ये अजीब लग सकता है. लेकिन, इसका वीडिया भी उन्होंने अपने YouTube चैनल पर अपलोड किया है. 

Advertisement

YouTuber Allen Pan के दिमाग में ये बात आई कि अगर सांप के भी पैर होते तो वो भी चल सकते थे. इसके बाद उन्होंने इसके लिए लिए रोबोटिक डिवाइस बनाने की सोची. इस डिवाइस की मदद से सांप चल भी रहा है. 

लोग इनके इस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं. इसको लोग जमकर शेयर भी कर रहे हैं. वीडियो में दिखाई गई डिवाइस एक लंबी सी ट्यूब है. इसमें चार प्लास्टिक के पांव दिए गए हैं. इससे सांप चलने का एहसास ले सकता है. 

YouTube वीडियो में एलन पैन ने बताया कि सांपों के पास करोड़ों साल पहले पैर हुआ करते थे. लेकिन, समय के साथ ये गायब हो गए. इससे उन्हें काफी बुरा लगा. इस वजह से उन्होंने ऐसी डिवाइस तैयार की जिसकी मदद से वो जब चाहे रेंग सकते हैं या जब चाहे चल सकते हैं. 

Advertisement

ऐसी है डिवाइस

जैसा की ऊपर बताया गया है इस डिवाइस को एक प्लास्टिक ट्यूब से तैयार किया गया है. इसमें चार रोबोटिक्स पैर अटैच किए गए हैं. इसे वो कंप्यूटर प्रोग्राम के जरिए एक्टिवेट करते हैं. नीचे आप इसका वीडियो देख सकते हैं. 

इस डिवाइस को टेस्ट करने के लिए उन्होंने सांप पालने वाले की मदद ली. इस ट्यूब में सांप को डाला गया. सांप रोबोटिक लेग्स की मदद से आगे बढ़ने लगा. हालांकि, उसका इस पर कंट्रोल नहीं था. इस वीडियो को काफी ज्यादा लोग पसंद कर रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement