scorecardresearch
 

YouTuber के कमरे का प्राइवेट वीडियो लीक... घर में लगा रखा है CCTV तो आप न करें ये गलती

Bandra YouTuber CCTV Video Viral: घर हो या ऑफिस, सेफ्टी के लिए लोग CCTV का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, कुछ लोग CCTV का इस्तेमाल घर के अंदर भी करते हैं. कई बार ऐसा करना अपने लिए खतरनाक साबित हो जाता है. ऐसा ही कुछ बांद्रा में एक यूट्यूबर के साथ हुआ है, जिसके CCTV को हैक कर किसी ने उसका वीडियो लीक कर दिया है.

Advertisement
X
यूट्यूबर का वीडियो हुआ लीक, CCTV बना वजह
यूट्यूबर का वीडियो हुआ लीक, CCTV बना वजह

घर में लगा CCTV कितना खतरनाक हो सकता है, इसका एक नया उदाहरण सामने आया है. मामला मुंबई के बांद्रा का है, जहां एक यूट्यूबर ने अपना पर्सनल वीडियो लीक होने पर शिकायत दर्ज कराई है. 21 साल के YouTuber के घर में CCTV कैमरा लगा है. किसी ने यूट्यूबर के CCTV का एक्सेस हासिल कर उसके न्यूड वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए हैं. 

Advertisement

इस मामले में पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस ने बताया कि 17 नवंबर को किसी ने गलत तरीके से पीड़ित के CCTV कैमरे का एक्सेस हासिल किया, लेकिन मामले की जानकारी 9 दिसंबर को हुई. पुलिस ने इस मामले में IPC की विभिन्न धाराओं और IT Act के तहत मामला दर्ज कर लिया है. 

क्या है पूरा मामला?

अपनी शिकायत में यूट्यूबर ने बताया कि उसने अपने घर के अंदर सुरक्षा के मद्देनजर CCTV कैमरा इंस्टॉल कराया था. इसमें से एक कैमरा उसने अपने बेडरूम में इंस्टॉल कराया था. 9 दिसंबर को पीड़ित के एक दोस्त ने उसे कॉल किया और बताया कि कपड़े बदलते हुए उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

ये भी पढ़ें- एक फोन कॉल और लगभग 2 करोड़ रुपये का स्कैम, आपके साथ भी हो सकता है ऐसा, कैसे बचें?

Advertisement

यूट्यूब ने जब क्लिप को चेक किया तो पाया कि वो वीडियो उसके कमरे का है. इसके बाद पीड़ित को लगातार लोगों के फोन कॉल्स आने लगें. न्यूड क्लिप को किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था और वो वायरल हो गया. मामले की जांच कर रहे अधिकारी का कहना है कि ये काम किसी जानने वाले का हो सकता है. हालांकि, इसकी जांच सभी एंगल से की जा रही है. 

कैसे लीक होता है CCTV वीडियो? 

दरअसल, CCTV को वाईफाई से कनेक्ट किया जाता है. यानी आपके घर में सिक्योरिटी के लिए लगाए गए CCTV को इंटरनेट की जरूरत होती है. ये इंटरनेट ज्यादातर मामलों में Wi-Fi की मदद से मिलता है. ऐसे में अगर किसी को आपके CCTV का एक्सेस हासिल करना होता है, तो वो Wi-Fi पर हमला करता है. 

ये भी पढ़ें- कैब करते हैं यूज, तो हो जाएं सावधान! बेहद खतरनाक है Scam का ये तरीका

अगर आपने CCTV सिस्टम के लिए कमजोर पासवर्ड का इस्तेमाल किया है, तो हैकर्स आसानी से इसमें सेंधमारी कर सकते हैं. हो सकता है आपके जानने वाला ही कोई शख्स आपके CCTV सिस्टम में सेंधमारी कर दे. 

इसके अलावा होम नेटवर्क से कनेक्टेड CCTV अगर सभी सिक्योरिटी मेजर्स को फॉलो नहीं करता है, तो संभव है कि हैकर्स किसी एक खामी की मदद से आपके CCTV रिकॉर्डिंग को एक्सेस कर सकता है. 

Advertisement

अगर आपने किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक किया हो या किसी संदिग्ध फाइल को डाउनलोड किया हो, तो भी आप इस तरह के हादसे का शिकार हो सकते हैं. इससे आपके सिस्टम में कोई मैलवेयर इंस्टॉल करके हैकर्स ऐसा कर सकते हैं.

CCTV का फिजिकल एक्सेस भी खतरनाक हो सकता है. अगर कोई आपके CCTV को आसानी से एक्सेस कर सकता है, तो उसमें छेड़छाड़ भी कर सकता है. इसकी वजह से उसके हाथ आपके CCTV की रिकॉर्डिंग भी लग सकती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement