scorecardresearch
 
Advertisement

Ambani Vs Musk: Starlink और Jio में कौन मारेगा बाजी, समझें क्या है पूरी लड़ाई

Ambani Vs Musk: Starlink और Jio में कौन मारेगा बाजी, समझें क्या है पूरी लड़ाई

Elon Musk भारत में सैटेलाइट इंटरनेट Starlink लाने की तैयारी में है. लेकिन रिलायंस जियो और एयरटेल थोड़ा परेशान दिख रहे हैं. वजह ये है कि Starlink के आने का रास्ता अब साफ हो गया है. सरकार ने इस बार ऑक्शन नहीं, बल्कि अलोकेशन करने का फैसला लिया है और एलॉन मस्क को इसका पूरा फायदा मिला है. हालांकि जियो लगातार कह रहा है कि ऑक्शन होना चाहिए. आइए जानते हैं क्या है पूरी फाइट और अगर भारत में Starlink लॉन्च होता है तो क्या कुछ बदल जाएगा.

Advertisement
Advertisement