अमेरिका की एक कंपनी ने एक ऐसा विमान डिजाइन किया है जो दो मोड में उड़ सकता है और सबसे अच्छी बात यह है कि इसको उड़ने के लिए रनवे की भी जरुरत नहीं होती. इस इलेक्ट्रिक विमान ने 9 जनवरी को ग्रामीण पियर्स काउंटी में कई मानव रहित फ्लाइट टेस्ट किए. इस सैटेलाइट डिश जैसे विमान की रफ्तार 160 मील प्रति घंटा है और इसने अपना पहला फ्लाइट टेस्ट पूरा कर लिया है. वाशिंगटन स्थित फर्म जीवा, टैकोमा के इस इलेक्ट्रिक एयरो ने चार तरह की उड़ानें पूरी कीं. देखें