Apple ने हाल ही में iPhone 16e लॉन्च किया है. ये कंपनी का एंट्री लेवल फोन है. इस फोन में iPhone 16 वाला ही प्रोसेसर दिया गया है. इसमें Apple Intelligence सपोर्ट है और साथ ही कंपनी ने लंबी बैटरी बैकअप का भी दावा किया है. फोन में सिंगल रियर कैमरा. हालांकि इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट वाली ही डिस्प्ले है. दिलचस्प ये है कि इसमें नॉच दिया गया है और डायनैमिक आइलैंड नहीं है. ऐक्शन बटन है, लेकिन कैमरा बटन मिसिंग है. आइए जानते हैं क्या हैं इस फोन की कमियां और खूबियां.