scorecardresearch
 
Advertisement

ChatGPT वो सब कुछ कर रहा है जो Google कभी नहीं कर पाएगा

ChatGPT वो सब कुछ कर रहा है जो Google कभी नहीं कर पाएगा

ChatGPT पिछले कुछ समय से काफी वायरल हो रहा है. दरअसल ये Artificial Intelligence बेस्ड एक टूल है जिसे Open AI ने तैयार किया है. Open AI को 2015 में Elon Musk ने को-फाउंड किया था. हालांकि बाद में Musk इससे अलग हो गए. ChatGPT को इस तरह से ट्रेन किया गया है कि वो बिना इंटरनेट से सर्च किए ही आपके लगभग हर सवाल का जवाब देगा. Google Assistant और Apple Siri के मुकाबले ये काफी सटीक है और ये इंसानों की तरह ही बोलचाल की भाषा में यूजर्स के सवालों के जवाब देता है.

Advertisement
Advertisement