DeepSeek इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहा है. एक छोटे स्टार्टअप ने अमेरिकी मार्केट से ट्रिलियन डॉलर्स साफ कर दिए हैं. लेकिन अब कंपनी पर झूठ बोलने के इल्जाम लग रहे हैं. बताया जा रहा है कि चीनी स्टार्टअप DeepSeek ने दुनिया से कई सच छुपाए हैं. जानिए क्यों लग रहे हैं कंपनी पर ये आरोप?