scorecardresearch
 
Advertisement

क्या है Dark Pattern SCAM का मायाजाल, जो कर देता है आपको कुछ भी खरदीने को मजबूर, जान‍िए

क्या है Dark Pattern SCAM का मायाजाल, जो कर देता है आपको कुछ भी खरदीने को मजबूर, जान‍िए

क्या होता है Dark Pattern Scam? सबसे पहले उदाहरण लेते हैं किसी फ्लाइट बुकिंग का. जब आप किसी कंपनी की फ्लाइट बुक करने जाते हैं, तो दिखाता है कि कुछ ही सीट्स बची हैं और ज्यादातर बुक हो चुकी हैं. आप हड़बड़ाहट में उसे तुरंत ही बुक करेंगे. इस तरह से कंपनी आपको आसानी से अपनी एक सीट बेच देती हैं.

Advertisement
Advertisement