Dyson Zone: ब्रिटिश कंपनी Dyson ने हाल ही में भारत में अपने Dyson Zone हेडफोन्स लॉन्च किए हैं. ये साधारण हेडफोन्स नहीं हैं, बल्कि इनके साथ इनबिल्ट एयर प्यूरिफायर भी दिया गया है. हेडफोन्स में HEPA फिल्टर्स दिए गए हैं और फैन स्पीड भी कंट्रोल कर सकते हैं. मोबाइल ऐप से कनेक्ट करके आप रियल टाइम नॉयज कैंसिलेशन और पल्यूशन लेवल को मॉनिटर भी कर सकते हैं.