टेस्ला किंग एलन मस्क ने ट्विटर के शेयर ले लिए हैं. ट्विटर की लगातार आलोचना करने वाले एलन मस्क ने ट्विटर की सबसे बड़ी हिस्सेदारी खरीद ली है. मस्क ने ट्विटर में 9.2% हिस्सेदारी खरीदी है. अब तक किसी शख्स के पास ट्विटर के इतने ज्यादा शेयर नहीं हैं. अब वो ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल के साथ मिलकर कंपनी को संभालेंगे. मस्क ने ट्विटर पर एक पोल शुरू किया और लोगों से राय मांगी है कि ट्विटर में एडिट बटन मिलना चाहिए या नहीं? अब वो ट्विटर का क्या करने वाले हैं? देखें आजतक एक्सप्लेनर.