Tesla CEO Elon Musk ने एक बड़ा ऐलान किया है. Elon Musk ने कहा है कि Tesla एक Humanoid Robot बना रही है जो घर में servant की तरह काम करेगा. अगले साल तक इसका prototype तैयार कर लिया जाएगा. Elon Musk ने बताया कि Tesla जो Robot बनाएगा वो friendly होगा और इंसान को overpower नहीं कर पाएगा. उन्होंने बताया कि कंपनी के अंदर अभी इस Robot को Optimus Codename के तहत बनाया जा रहा है.