iPhone, AirPods, iPad और Apple Watch यूज़्ड मार्केट में काफी पॉपुलर हैं, क्योंकि ये थोड़े सस्ते में मिल जाते हैं. ऐसा नहीं है कि OLX या फिर दूसरी वेबसाइट्स पर बेचा जाने वाला हर ऐपल प्रोडक्ट नकली है. लेकिन इनमें से कई ऐसे हैं जो नकली होते हैं और आपके पैसे बर्बाद हो सकते हैं. फ्रॉड्स कई बार ऐपल के नकली प्रोडक्ट्स को यूज्ड बोल कर बेचते हैं. देखने में iPhone जैसे ही लगते हैं. इसी तरह AirPods भी देखने में असली लगते हैं. AirPods यूज करने के बाद भी कुछ समय तक एक आम यूजर्स के लिए ये जानना मुश्किल हो जाता है कि असली है या नकली.