scorecardresearch
 
Advertisement

ब्रेकफास्ट करने से लेकर वर्कआउट तक, Sundar Pichai ऐसे बिताते हैं अपना पूरा दिन

ब्रेकफास्ट करने से लेकर वर्कआउट तक, Sundar Pichai ऐसे बिताते हैं अपना पूरा दिन

Google को अभी सुदंर पिचाई मैनेज कर रहे हैं. इतना ही नहीं वो गूगल के साथ Alphabet के भी CEO भी है. सुंदर पिचाई ने ब्रेकफास्ट रूटीन को शेयर किया है. उनका मानना है ब्रेकफास्ट ही उन्हें दिन शुरूआत करने की एनर्जी देता है. ब्रेकफास्ट को दिन का सबसे जरूरी खाना माना गया है. इसको इनजेस्ट करने के बाद वर्कलोड और एक्टिविटी की शुरूआत होती है. Sundar Pichai के अनुसार वो morning person नहीं है लेकिन वो breakfast सुबह 6:30 या 7:00 बजे तक कर लेते हैं. उनके दिन की शुरूआत अखबार पढ़ने से होती है. उनका मानना है कि सुबह की शुरूआत अगर अच्छी हो तो दिन अच्छा गुजरता है. इसमें वो टोस्ट और एग्स के साथ चाय पीते हैं. अंडे को ज्यादातर वो ऑमलेट स्टाइल में खाना पसंद करते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement