Google Pixel 7 और Google Pixel 7 Pro भारत में लॉन्च हो चुके हैं. हमने इस फोन को कुछ दिनों के लिए यूज किया है. इस First Impression वीडियो में जानेंगे कि इन फोन में क्या कुछ है खास. इस बार कंपनी ने अपने दोनों ही स्मार्टफन्स में Google Tensor G2 चिपसेट दिया है. भारत में Pixel 7 series की शुरुआती कीमत 60 हजार रुपये है.