scorecardresearch
 
Advertisement

2021 के ये हैं बेस्ट ऐप्स और गेम्स, Google ने जारी की लिस्ट, देखें

2021 के ये हैं बेस्ट ऐप्स और गेम्स, Google ने जारी की लिस्ट, देखें

गूगल प्ले स्टोर हर साल के अंत में बेस्ट ऐप्स की लिस्ट निकालता है. इस लिस्ट में वो बेस्ट ऐप्स और बेस्ट गेम की रेंकिंग करता है. गूगल प्ले स्टोर ने साल 2021 की लिस्ट जारी कर दी है. गूगल प्ले के अनुसार बेस्ट ऐप ऑफ द ईयर BitClass है. BitClass एक ई-लर्निंग प्लेटफार्म है जहां आप नई-नई चीजें सीख सकते हैं. BitClass का ई-लर्निंग ट्रेंड लॉकडाउन के दौरान बहुत ज्यादा पॉपुलर रहा. इसके साथ ही यूजर्स च्वाइस ऑफ द ईयर Clubhouse को मिला है. Clubhouse एक आडियो बेस्ड सोशल मीडिया प्लेटफार्म है. ये भी लॉकडाउन के दौरान ही पॉपुलर हुआ. Google के बाकी के ऐप्स और गेम्स की लिस्ट जानने के लिए देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement