टेक जायंट Google पर अक्टूबर में भारी जुर्माना लगाया गया था. ये जुर्माना कंपटीशन कमिशन ऑफ इंडिया (CCI) ने लगाया था. अब गूगल ने कहा है कि वो कंपनी पर लगे 2200 करोड़ रुपये से ज्यादा के जुर्माना के खिलाफ लेकर राष्ट्रीय कम्पनी विधि अपील अधिकरण (NCLAT) में जाएगा.