Facebook, Instagram और WhatsApp काफी पॉपुलर प्लेटफॉर्म्स हैं. इस वजह से इनके यूजर्स हैकर्स के टारगेट पर रहते हैं. अब फिर से यूजर्स को सावधान हो जाने की जरूरत है. हैकर्स यूजर्स की लॉगिन डिटेल्स चुराने के लिए फिशिंग अटैक कर रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार हैकर्स ने कम से कम 39,000 फिशिंग वेबसाइट को डिजाइन किया है. ये वेबसाइट आपको अपनी लॉगिन डिटेल्स शेयर करने के लिए फंसाते हैं. इस डेटा को Meta (पहले फेसबुक) ने ही जारी किया है. इस तरह जानें आपका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हुआ या नहीं.