scorecardresearch
 
Advertisement

NFT क्या है और कैसे कमा सकते हैं इससे ढ़ेर सारा पैसा, जानिए

NFT क्या है और कैसे कमा सकते हैं इससे ढ़ेर सारा पैसा, जानिए

आपके लिए शायद यकीन करना मुश्किल होगा लेकिन 1 jpeg इमेज को NFT के तौर पर 69 मिलियन डॉलर में बेचा गया. इसे भारतीय रुपये में तब्दील करें तो करीब 5 अरब रुपये होते हैं. दरअसल माइक विंकलमैन नाम के एक डिजिटल आर्टिस्ट ने एक JPEG फाइल तैयार किया. इसे ऑनलाइन ऑक्शन के लिए रखा गया और NFT के तौर पर 69.3 मिलियन डॉलर में बेच दिया गया. NFT का फुल फॉर्म दरअसल Non Fungible Token होता है. इसे कई बार क्रिप्टोकरेंसी के लिए यूज की जाने वाली टेक्नोलॉजी ब्लॉकचेन के साथ भी जोड़ कर देखा जाता है. क्या होता है NFT और इससे आप कैसे पैसा कमा सकते हैं, ये जानने के लिए देखिए वीडियो.

Advertisement
Advertisement