Web Summit Lisbon में जर्मनी की कंपनी Infineon ने अपनी इनोवेटिव टेक्मोलॉजी शोकेस किया. दरअसल कंपनी ने दिखाया कि फ्यूचर में फ्लाइंग टैक्सी कैसे चलेगी या फिर कैसे डिलिवरी ड्रोन्स काम करेंगे. हमने भी Simulator पर ट्राई किया कि कैसा महसूस होता है. डिलिवरी ड्रोन का कॉन्सेप्ट और फ्लाइंग टैक्सी का कॉन्सेप्ट धीरे धीरे शेप ले रहा है. कई जगहों पर फ्लाइंग टैक्सी का पायलट भी हो रहा है.