scorecardresearch
 
Advertisement

कैसी दिखेगी भारत की हाई टेक Drone City? Air Mobility Expo में दिखी एक झलक

कैसी दिखेगी भारत की हाई टेक Drone City? Air Mobility Expo में दिखी एक झलक

Indian Air Mobility Expo में फ्यूचर का कॉन्सेप्ट पेश किया गया. Airpace ने एक मॉडल के जरिए बताया कि फ्यूचर में ड्रोन सिटी कैसी दिखेगी. कंपनी ने दावा किया है कि वो ऐसे ड्रोन्स पर काम कर रही है जो 1 टन से ज्यादा का वजन उठा सकता है. ये भी बताया गया कि इंसानों सहित कार को ड्रोन में रख कर एक जगह से दूसरे जगह भेजा जा सकता है. आइए जानते हैं इसका पूरा कॉन्सेप्ट क्या है और ड्रोन सिटी में क्या खास होगा. 

Advertisement
Advertisement