हर साल Apple और Google अपने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स लॉन्च करते हैं. इस बार बैक टु बैक लॉन्चेंज प्लान्ड हैं. Apple अपने iPhone 15 सीरीज को 12 सितंबर को अनवील करेगा, जबकि Google अपने Pixel 8 सीरीज को 4 अक्टूबर को लॉन्च करेगा.