Immortal Katana Blade देसी कंपनी boAt का नया प्रोडक्ट है, जो गेमर्स को टार्गेट करता है. कंपनी ने इसमें एक स्पेशल साउंड जोड़ा है, जो कटाना तलवार का है. यह साउंड इस ईयरबड्स के केस को ओपेन करने और बंद करने पर आता है. साउंड के अलावा यह RGB lights लाइट्स के साथ भी आता है. देखें वीडियो.