scorecardresearch
 
Advertisement

Tech Show: Joker Virus फिर एक्टिव, बचने के लिए उठाएं ये कदम

Tech Show: Joker Virus फिर एक्टिव, बचने के लिए उठाएं ये कदम

Joker वायरस पिछले कई सालों से रुक-रुक कर एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए खतरा बनता आया है. एक बार फिर से जोकर मैलवेयर प्ले स्टोर के कई ऐप्स को इंफेक्ट कर रहा है. अगर आप भी एंड्रॉयड फोन यूज करते हैं तो आप अपने फोन को तुरंत चेक करें. क्योंकि जोकर मैलवेयर न सिर्फ आपका डेटा, बल्कि पैसे भी उड़ा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक ये जोकर मैलवेयर एक ऐप में पाया गया है जिसे लगभग 5 लाख बार से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है. यानी कई लाख एंड्रॉयड यूजर्स जोकर वायरस से प्रभावित हो सकते हैं. इस पर देखें टेक शो.

Advertisement
Advertisement