Kühl Platin D8 BLDC एक प्रीमियम कैटेगरी का सीलिंग फैन है. कंपनी का दावा है कि यह 65 परसेंट तक पावर सेविंग करता है. ऐसे में यूजर्स का बिजली बिल भी कम आएगा. इस सीलिंग फैन में तीन या चार नहीं बल्कि टोटल 9 ब्लेड हैं. यह इसे अन्य फैन से अलग बनाता है.