scorecardresearch
 
Advertisement

शख्स ने गर्लफ्रेंड की आंखों से चुराए 18 लाख रुपये, Tech Show में देखें पूरी चर्चा

शख्स ने गर्लफ्रेंड की आंखों से चुराए 18 लाख रुपये, Tech Show में देखें पूरी चर्चा

माना जाता है कि मॉडर्न तकनीक फूल प्रूफ होती है यानी कि इसे छला नहीं जा सकता है. लेकिन आए दिन तकनीक को चकमा देकर धोखाधड़ी की खबरें सामने आती रहती हैं. हाल ही में एक मामला चीन से सामने आया. दरअसल, चीन में एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड के बैंक खाते से 18000 पाउंड यानी कि 18 लाख रुपये साफ कर दिए. चोरी के इस तरीके को सुनकर हर कोई हैरान है. घटना के सामने आने के बाद अदालत ने प्रेमी को तीन साल की सजा सुना दी है. आज के टेक शो में हम इसी मुद्दे पर चर्चा करेंगे कि तकनीक के इस आधुनिक दौर में हम अपने आप को धोखाधड़ी से कैसे सुरक्षित रखें.

Advertisement
Advertisement