Twitter टेकओवर के बाद Mastodon को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. ये डिसेंट्रलाइज्ड सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म है जिसने कुछ हफ्तों में ही 10 लाख से ज्यादा यूजर्स बटोरे हैं. ज्यादातर यूजर्स Twitter से जा रहे हैं, क्योंकि माना जा रहा है कि आगे चल कर Mastodon ट्विटर के का विकल्प बन सकता है. आइए जानते हैं Mastodon क्या है और ये Twitter से किस तरह अलग काम करता है.