देश के Punjab प्रांत की मुख्य बोली होने के अलावा Punjabi, world के कई देशों में बोली जाती है. दुनिया के अन्य हिस्सों में जहां-जहां भी India के Punjab या Pakistan के Punjab से लोग जाकर बसे हैं, वो इस भाषा का इस्तेमाल करते हैं. Jalandhar के सरकारी हाईस्कूल के Teacher Harjeet singh ने इसी Punjabi Language को बोलने और समझने वाला Robot बनाया है जिसका नाम रखा है Sarbans Kaur.