scorecardresearch
 
Advertisement

Facebook, Instagram, WhatsApp यूजर्स अलर्ट! जानें हैकर्स का नया हथकंडा

Facebook, Instagram, WhatsApp यूजर्स अलर्ट! जानें हैकर्स का नया हथकंडा

Facebook, Instagram और WhatsApp काफी popular platforms हैं. इस वजह से इनके users hackers के target पर रहते हैं. अब फिर से users को alert हो जाने की जरूरत है. Hackers users की login details चुराने के लिए phishing attack कर रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार Hackers ने कम से कम 39,000 phishing websites को design किया है. ये website आपको अपनी login details share करने के लिए फंसाते हैं. इस data को Meta ने ही जारी किया है. कंपनी ने इसे लेकर केस भी किया है. कंपनी ने इन websites बनाने वाले अनजान लोगों के खिलाफ केस किया है. कंपनी ने रिपोर्ट में बताया है कि इस phishing scam में website को इस तरह design किया जाता है कि वो Facebook, Messenger, Instagram और WhatsApp के login page की तरह दिखते हैं.

Advertisement
Advertisement