scorecardresearch
 
Advertisement

जानिए क्या है Metaverse जिसके लिए Facebook ने बदला अपना नाम

जानिए क्या है Metaverse जिसके लिए Facebook ने बदला अपना नाम

फेसबुक के फाउंडर और CEO मार्क जुकरबर्ग ने अपनी कंपनी का नाम बदल कर मेटावर्स रख दिया है. शार्ट में आप इसे मेटा भी कह सकते हैं. अब से दुनिया फेसबुक कंपनी को मेटा के नाम से जानेगी. काफी लंबे समय से कंपनी का नाम बदलने की चर्चा हो रही थी. गुरुवार को जुकरबर्ग ने अपनी कंपनी के नए नाम का ऐलान किया. जुकरबर्ग अपनी कंपनी की दोबारा ब्रांडिंग करना चाहते है, जिसकी वजह से इसका नाम बदला गया. लेकिन मेटावर्स और फेसबुक, ये दोनों नाम तो कहीं से भी सिमिलर नहीं लग रहे हैं, तो कंपनी ने ऐसा नाम क्यों रखा? आखिरकार इस मेटावर्स का मतलब क्या होता है? समझिये आसान भाषा में.

Advertisement
Advertisement