माइक्रोसॉफ्ट ने ChatGPT को अपने सर्च इंजन यानी Bing में यूज किया है. हालांकि अभी इसका ऐक्सेस लिमिटेड लोगों के पास ही है. लेकिन आने वाले समय में ये फीचर हर किसी को मिलेगा. एक जर्नलिस्ट ने जब Bing के चैटबॉट से पूछा कि उसे डर क्यों लग रहा है तो इसका जवाब हैरानी भरा मिला.