scorecardresearch
 
Advertisement

Online लोगों से ठगी का नया तरीका, जालसाज ऐसे बना रहे श‍िकार

Online लोगों से ठगी का नया तरीका, जालसाज ऐसे बना रहे श‍िकार

अगर आप भी गूगल से कस्टमर केयर का नंबर सर्च करते हैं तो आपको बेहद सावधान रहने की जरुरत है. इंटरनेट की इस दुनिया में कई तरह के फ्रॉड होते हैं. आज हम बात कर रहे हैं उस फ्रॉडस्टर की जो गूगल पर जानी मानी कंपनियों जैसी दिखने वाली वेबसाइट बना कर बैठे हैं. ये कंपनियां एक बैंक, ई-कॉमर्स या फिर कोई कैब कंपनी भी हो सकती है. जब आप किसी कंपनी की सर्विस लेते हैं और आपको कोई दिक्कत आती है तो आप फौरन गूगल पर जाके उस कंपनी की वेबसाइट खोजते हैं. जहां आपको फेक वेबसाइट मिलेगी जो आपको बिल्कुल ऑरिजिनल जैसी लगेगी. आप उस वेबसाइट पर जाएंगे, वहां कुछ स्टेप होंगे जिनको फॉलो करके आप कोई वॉयरस या तो कोई ऐप डॉउनलॉड कर लेंगे. ऐप डॉउनलॉड करते ही आपके मोबाइल फोन का एक्सेस फ्रॉडस्टर के पास आ जाता है. एक्सेस आते ही वो आपके बैंक अकाउंट से ट्रांजेक्शन करने लगते हैं और तब तक आप स्केम के शिकार हो चुके होते हैं. आपको बता दें इसमें गूगल का कोई रोल नहीं होता है. गूगल बस एक प्लेटफॉर्म है जहां ये फ्रॉडस्टर कस्टमर सर्विस के नाम पर लोगों को टारगेट करते हैं.

Advertisement
Advertisement