OpenAI ने AI Agent का मॉडल Operator पेश किया है. ये खुद से वेबसाइट ओपन करके आपके लिए टिकट बुक कर सकता है. शॉपिंग के लिए आप प्रोडक्ट बता दें ये आपके लिए खुद से ही शॉपिंग वेबसाइट से खरीदारी कर लेगा. OpenAI CEO Sam Altman ने कहा है कि Operator के जरिए टास्क ऑटोमेट किए जा सकते हैं और बिना ह्यूमन इंटरवेंशन के ये खुद से ही लगातार काम करता रहेगा.