अगर आप Google Chrome ब्राउजर अपने पीसी पर यूज करते हैं तो इसे तुरंत अपडेट कर लें. Google Chrome को लेटेस्ट वर्जन 92.0.4515.131 पर अपडेट कर लें. इसको लेकर इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने अलर्ट जारी किया है. CERT-In ने इसको लेकर सिक्योरिटी वार्निंग देते हुए कहा कि यूजर्स को अपने Google Chrome को तुरंत लेटेस्ट वर्जन में अपग्रेड करने की जरूरत है. ये वार्निंग पीसी Google Chrome यूजर्स को दिया गया है. अभी के Google Chrome में काफी ज्यादा वल्नेरेबिलिटी है. वीडियो सुनकर समझें, लेकर इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने क्यों अलर्ट जारी किया.