scorecardresearch
 
Advertisement

Data Protection Bill कैसे सुरक्षित रखेगा आपकी प्राइवेसी, जानें

Data Protection Bill कैसे सुरक्षित रखेगा आपकी प्राइवेसी, जानें

डेटा प्रोटेक्शन बिल पिछले कुछ दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है. टेक शो के इस वीडियो में आज हम बात करेंगे डेटा प्रोटेक्शन बिल के बारे में. सदन में अगर ये बिल पास हो जाता है तो ये बिल एक कानून बन जाएगा. डेटा प्रोटेक्शन बिल के क्या फायदे हैं और क्या नुकसान ये सब हम आपको बताएंगे इस वीडियो में. डेटा प्रोटेक्शन में आपके पर्सनल इंफार्मेशन, फोन का IP Address, लेपटॉप का IP Address और फोन के Camera, Contact, Calling, Location जैसी प्राइवेट चीजों की इंफार्मेशन आती है. ये सारी डेटा इस डेटा प्रोटेक्शन बिल में आती है. कई सारे ऐप्स आपसे Permission लेती है, कि आपके Behalf में वो Third Party के साथ आपका डेटा शेयर कर पाएंगे. लेकिन कई ऐसे ऐप्स भी होते हैं जो आपको बिना बताये आपकी इंफार्मेशन शेयर कर लेती है. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement