फ्लाइट सीट के नीचे अक्सर लोगों के फोन गिर जाते हैं. कई बार फोन सीट के नीचे फंस जाते हैं. ऐसे में फोन निकालने के दौरान बैटरी फट सकती है और फ्लाइट में आग लग सकती है. Airlines की तरफ से वॉर्निंग भी जारी की गई है. फ्लाइट सीट के नीचे किसी का भी फोन गिरता है या फंस जाता है तो तुरंत क्रू मेंबर से संपर्क करना चाहिए. क्या है पूराा मामला और क्यों कंपनियां लोगों को अगाह कर रही हैं. आइए जानते हैं इस वीडियो में.