Metaverse का क्रेज कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. कई अन्य तरह की सुविधाएं शुरू होने के बाद अब Metaverse में प्लाॅट्स बिकने भी शुरू हो चुके हैं. और एक ऐसी दुनिया जो असल में है ही नहीं वहां पर भी लोग धड़ल्ले से प्लाॅट्स खरीद रहें हैं. एक्सपर्ट्स की मानें तो Bitcoin की तरह ही Metaverse में प्लाॅट्स फायदे का सौदा हो सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.