Twitter Blue सब्सक्रिप्शन भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध हो चुका है. Twitter Blue के अलग अलग Plans हैं. लेकिन iPhone यूजर्स के लिए सबसे ज्यादा महंगा है. क्योंकि उन्हें Twitter Blue के लिए हर महीने 900 रुपये देने होंगे. हालांकि डेस्क्टॉप पर 650 रुपये महीने का भी ऑप्शन है, लेकिन यहां ब्लू बैज के अलावा कुछ ज्यादा फीचर्स नहीं मिलेंगे.