सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी रिंग को लॉन्च कर दिया है, ये रिंग एआई फीचर्स के साथ आई है. चलिए वीडियो में इस रिंग के फीचर्स, प्राइस और availability के बारे में जानते हैं. फिटनेस फीचर्स के अलावा, गैलेक्सी रिंग का इस्तेमाल पिक्चर्स क्लिक करने में और alarm को बंद करने के लिए भी किया जा सकता है.