scorecardresearch
 
Advertisement

आपका फोन नंबर कोई दूसरा कर सकता है मिसयूज, ऐसे चल रहा है SIM Swapping Fraud

आपका फोन नंबर कोई दूसरा कर सकता है मिसयूज, ऐसे चल रहा है SIM Swapping Fraud

Sim Swapping स्कैम के तहत स्कैमर्स गलत तरीके से आपके फोन नंबर का एक्सेस ले सकते हैं. बैंक ने इसे ले कर कई बार एडवाइजरी भी जारी की है. इस तरह के फ्रॉड में पहले यूजर्स की बेसिक डिटेल्स इकठ्ठी की जाती है और इसके बाद फेक आईडी बनाकर टेलीकॉम कंपनियों को अप्रोच किया जाता है. नंबर खो जाने की जानकारी देकर वही नंबर फ्रॉड अपने मोबाइल में यूज कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement