scorecardresearch
 
Advertisement

Tech News: Apple iPhone 13 में ये कराया तो नहीं काम करेगी Face ID

Tech News: Apple iPhone 13 में ये कराया तो नहीं काम करेगी Face ID

Apple ने हाल ही में iPhone 13 Series लॉन्च किया है. अब ये खबर आ रही है कि अगर iPhone 13 सीरीज की स्क्रीन रिप्लेसमेंट के बाद फेस आईडी काम नहीं करेगी. हालांकि अगर आप स्क्रीन ऐपल (Screen Replace) के सर्विस सेंटर (Service Centre) से रिप्लेस कराएंगे तो फेस आईडी काम करेगी. दरअसल कंपनी ने ऐसा इस मसकद से किया है कि आईफोन यूजर सिर्फ ऐपल से ही फोन बनवाए. चूंकि थर्ड पार्टी सर्विस सेंटर या फिर कोई भी दुकान में आईफोन की स्क्रीन (iPhone Screen) आसानी से लग जाती है और इसके पैसे भी कम लगते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा, क्योंकि स्क्रीन तो रिप्लेस हो जाएगी लेकिन फेस आईडी काम नहीं करेगी.

Advertisement
Advertisement