इन दिनों एक नए तरह का स्कैम चल रहा है. इसके तहत स्कैमर आपको कॉल करके किसी और के साथ कॉल मर्ज करवाते हैं. कॉल मर्जिंग स्कैम में विक्टिम का पूरा अकाउंट खाली हो सकता है. UPI ने भी इसे लेकर वॉर्निंग जारी की है. बताया गया है कि कॉल मर्जिंग स्कैम कैसे हो रहा है और कस्टमर्स इससे कैसे बच सकते हैं. आइए इस वीडियो में जानते हैं कॉल मर्जिंग स्कैम क्या है और इससे कैसे बजा जा सकता है.