scorecardresearch
 
Advertisement

Airtel के बाद किस कंपनी के बढ़ाए Tarrif प्लान, जानें....

Airtel के बाद किस कंपनी के बढ़ाए Tarrif प्लान, जानें....

टेलिकॉम कंपनी Airtel ने ग्राहकों को तगड़ा झटका देते हुए अपने प्रीपेड प्लान्स महंगे कर दिए हैं. कंपनी प्लान की कीमतों को बढ़ाकर प्रति यूजर 200 रुपये की औसत कमाई के टारगेट तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. ये बढ़ी हुई कीमतें 26 नवंबर से लागू होंगी. Airtel के बाद अब Vodafone Idea ने भी प्रीपेड प्लान्स के प्राइस को बढ़ा दिया है. नए टैरिफ Airtel के जैसे ही हैं. Vodafone Idea की नई दरें 25 नवंबर 2021 से लागू होगी. Vi ने भी अपने बेस प्लान को 79 रुपये से बढ़ाकर 99 रुपये कर दिया है. वीडियो में देखिए इसको लेकर पूरी जानकारी.

Advertisement
Advertisement