Europe का सबसे बड़ा टेक इवेंट Web Summit है. लिस्बन में चार दिन तक चले Web Summit में दुनिया भर की हजारों टेक कंपनियों ने हिस्सा लिया. Microsoft और IBM से लेकर कई नए AI स्टार्टअप्स भी दिखे. कई तरह के रोबोट्स, फ्लाइंग टैक्सी कॉन्सेप्ट और ब्लॉकचेन बेस्ड सल्यूशन का फर्स्ट हैंड एक्स्पीरिएंस आप तक ले कर आ रहे हैं. आइए जानते हैं यूरोप के सबसे बड़े टेक फेस्ट में क्या कुछ रहा खास.