Keylogger एक टूल है जिसे कोई भी तैयार कर सकता है. इसका साइज काफी कम होता है, लेकिन किसी फोन के लिए ये बेहद खतरनाक हो सकता है. फोन की हर जानकारी ये ट्रैक कर सकता है. फोन में Keylogger को रिमोटली और डायरेक्टली इंस्टॉल किया जा सकता है. फोन की स्क्रीन रिकॉर्डिंग से लेकर ये ऐप कॉल रिकॉर्डिंग भी हैकर्स को सेंड कर सकता है. इसके अलावा लोकेशन ट्रैकिंग और फोन में कौन क्या मैसेज कर रहा है इस बात की भी जानकारी ये रियलटाइम हैकर्स को भेज सकता है.