मेटावर्स एक ऐसी वर्चुअल दुनिया है जहां वो सब कर सकते हैं जो आप असल दुनिया में करते हैं. शुरुआत करते हैं Web 1.0 से, दरअसल इंटरनेट की शुरुआत जब हुई थी तो ज्यादातर चीजें टेक्स्ट के फॉर्म में हुआ करती थीं. इसके बाद आया Web 2.0 जो अभी मौजूदा समय में है. Web 2.0 में टेक्स्ट के अलावा सबकुछ है. ऑडियो और वीडियो ही नहीं, बल्कि 3D और इमर्सिव एक्स्पीरिएंस भी Web 2.0 में मिलता है.