Pegasus फिर से न्यूज में है. इससे पहले इस पर साल 2019 में चर्चा हुई थी. ये चर्चा तब शुरू हुई थी जब कई WhatsApp यूजर्स को वॉट्सऐप की ओर से मैसेज मिला कि उनके फोन को Pegasus की मदद से ट्रैक किया जा रहा है. इसमें पत्रकार, एक्टिविस्ट शामिल थे. इसके बाद से Pegasus सॉफ्टवेयर लगातार चर्चा में ही है. रिपोर्ट के अनुसार कई देशों की सरकार इसे यूज कर रही हैं. ऐसे में अब सवाल उठता है आखिर ये Pegasus है क्या और ये कैसे काम करता है? इससे आपको डरने की जरूरत है या नहीं? देखें